हरिद्वार कुंभ में पहली बार अमृत ‘शाही’ स्नान, सीएम धामी ने किया तारीखों का ऐलान


 संक्षेप:

हरिद्वार में पहली बार अर्द्धकुंभ में तीन 'अमृत शाही' स्नान होंगे, जो 01 जनवरी 2027 से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसकी तिथियों की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को डामकोठी में अखाड़ों के साथ बैठक के बाद की, जहां संतों ने इसे पूर्ण कुंभ की तर्ज पर आयोजित करने पर सहमति जताई।

हरिद्वार में पहली बार अर्द्धकुंभ में अमृत ‘शाही’ स्नान होंगे। एक जनवरी 2027 से शुरू होकर अर्द्धकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा। इसमें तीन अमृत स्नान के साथ 10 मुख्य स्नान होंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी में विभिन्न अखाड़ों के साथ बैठक के बाद स्नान की तिथियों की घोषणा की। सरकार की ओर से अर्द्धकुंभ का ऐलान होने के बाद अखाड़े और संतों ने भी मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं।

अर्द्धकुंभ को लेकर डामकोठी में हुई बैठक में सभी तेरह अखाड़ों के दो-दो सचिव शामिल हुए। सीएम ने मालाएं पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर संतों का स्वागत किया। बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ मेले काे भव्य और दिव्य बनाने को लेकर संतों के सुझाव मांगे। सीएम ने कहा कि संतों के सुझावों को शामिल करते हुए अर्द्धकुंभ मेले को अभूतपूर्व रूप से संपन्न कराया जाएगा। बैठक में साधु-संतों ने अर्द्धकुंभ मेले को पूर्ण कुंभ मेले की तर्ज पर आयोजित करने पर सहमति जताई। बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ‘निरंजनी’, महामंत्री श्रीहरि गिरी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ‘महानिर्वाणी’ आदि मौजूद रहे।

शाही स्नान नहीं अमृत स्नान

महाकुंभ 2025 से शाही स्नान को अमृत स्नान कहा जाने लगा है। साधु-संतों और अखाड़ों की मांग पर यह बदलाव किया गया। ‘शाही स्नान’ शब्द मुगल काल से जुड़ा था, जबकि ‘अमृत स्नान’ का उल्लेख प्राचीन धर्मग्रंथों में मिलता है। इसी कारण अब शाही स्नान को अमृत स्नान का नाम दिया गया है।

साधु-संतों की मांग के अनुरूप तैयारी : सीएम

मुख्यमंत्री ने बताया कि कुंभ में अखाड़ों और साधु-संतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बैठक में सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। अर्द्धकुुंभ मेले को लेकर सभी साधु-संतों ने आशीर्वाद दिया और आयोजन में पूर्ण सहयोग देने को कहा है। निश्चित रूप से अर्द्धकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन कराया जाएगा। सरकार साधु-संतों की मांग के अनुरूप तैयारियां कर रही है।

Previous Post Next Post